बाराबंकी, मई 24 -- बाराबंकी। बिहार प्रांत से मजदूरी करने पंजाब जा रहे एक व्यक्ति की अचानक जननायक एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान तबीयत खराब हो गई। बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उसे ट्रेन से उतार कर एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम कराया है। बिहार प्रांत के सीपोर त्रिवेणीगंज हरिहरपुर निवासी 24 वर्षीय मुन्ना सरदार पुत्र महेंद्र सरदार अपने रिश्तेदार ननकू सरदार पुत्र कपिल देव के साथ जननायक एक्सप्रेस से नौकरी करने के लिए पंजाब जा रहे थे। यात्रा के दौरान मुन्ना सरदार की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसकी सूचना रिश्तेदार ननकू के द्वारा रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर दी गई। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ ने...