भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर। पूर्व रेलवे के उप मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (डेटाबेस) कार्तिक सिंह ने कई रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर यात्रियों से यूटीएस ऑन मोबाइल एप स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट खरीदने की अपील की है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूटीएस टिकट खरीद पर तीन फीसदी की छूट है। टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर लंबी कतार लगने की जरूरत नहीं होती है। तीन से पांच मिनट में आसानी से टिकट खरीदा जा सकता है। उन्होंने यात्रियों को स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट खरीदने को प्रोत्साहित किया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में यात्रियों के सवालों का भी जवाब दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...