पाकुड़, सितम्बर 23 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के प्लेटफार्म नंबर एक-दो पर जाने हेतु लंबे समय से बंद पड़े लिफ्ट का संचालन सामान्य हो गया। अब रेल यात्री आसानी से लिफ्ट से प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर आवागमन कर सकते हैं। बताते चलें कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर लंबे समय से यात्रियों के सुविधार्थ लगाए गए लिफ्ट विद्युत आपूर्ति के लो वोल्टेज के कारण लम्बे समय से बंद पड़ा था,जो अब सामान्य हो गया है। इस बाबत ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल यात्रियों के सुविधाओं की समस्या को गंभीरता पूर्वक रखा था। इसके बाद विद्युत की तकनीकी टीम को पाकुड़ भेज कर इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर तुरंत इस समस्या का समाधान का आदेश दिया निर्गत किया। सर्वो स्टेबलाइजर इंस्टॉल होने पर ईजरप्पा के राणा शुक्ला, ह...