भागलपुर, मई 3 -- पीरपैंती स्टेशन पर आने-जाने वाले विभिन्न ट्रेनों खासकर मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन के प्रत्येक बोगी में गर्मी के मद्देनजर दूरस्थ रेल यात्रियों के बीच पेयजल का वितरण किया गया। उक्त वितरण रेलवे एवं सामाजिक संस्था संजीवनी गंगा द्वारा किया गया। इसके अलावा स्टेशन परिसर क्षेत्र में पर्यावरण प्रदूषण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण भी किया गया। संस्थान के सचिव मो. अयाज, अध्यक्ष पूर्व स्टेशन मास्टर अनुरंजित कुमार आदि ने बताया कि दो मई से दो जून तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम मालदा मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...