सासाराम, मई 12 -- डेहरी, एक संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल व मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन-कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में ऑपरेशन जन जागरण के तहत डेहरी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मानव तस्करी, नशाखुरानी, जहरखुरानी और बिना टिकट यात्रा से जुड़ी गतिविधियों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता व आरपीएफ निरीक्षक रामविलास राम ने की। उन्होंने बताया कि गर्मियों व विवाह के सीजन में मानव तस्करी और यात्रियों के साथ ठगी या नशीली चीजें खिलाकर लूटपाट की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में यात्री सजग रहें। अनजान व्यक्ति से खानपान का सामान न लें। अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में यात्रियों में पर्चे वितरित किए गए। उद्घोषणा के माध्यम से सतर्कता संदेश प्रसारित किए गए। कहा यात्रा के दौरान अंजान व्य...