नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में शुक्रवार को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) के सदस्यों के साथ डीआरएम पुष्पेश रमण त्रिपाठी ने बैठक की। डीआरएम ने डीआरयूसीसी सदस्यों को दिल्ली मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्टेशनों और ट्रेनों में यात्री सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और सेवाओं से संबंधित विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली मंडल सदस्यों द्वारा दिए गए विभिन्न सुझावों को लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...