मेरठ, सितम्बर 11 -- बारिश और बाढ़ के चलते रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य नहीं होने के चलते जहां शालीमार-मलानी एक्सप्रेस को 30 सितंबर तक के लिए रद्द कर रखा है वहीं दिल्ली-सहारनपुर और दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर को भी रद्द किया गया है। इसके साथ ही ऋषिकेश जाने वाली ट्रेनों को भी हरिद्वार तक ही संचालित किया जा रहा है। ट्रेनों के प्रभावित होने से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ट्रेनों की लेटलतीफी भी जारी है। बुधवार को नौचंदी एक्सप्रेस जहां डेढ़ घंटा देरी से पहुंचीं। वहीं साबरमती-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल कलिंग एक्सप्रेस ढाई घंटा और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दो घंटा देरी से पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...