सोनभद्र, सितम्बर 12 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की पर्यावरण अनुकूल हरित कोयला प्रेषण की कवायद असर दिखाने लगी है। अगस्त में माह में एनसीएल ने रेल रैक और एमजीआर माध्यम से बीते साल अगस्त की तुलना में कुल 2.08 मिलियन टन अधिक कोयले का प्रेषण किया है। रेल रैक से अधिक ढुलाई के लिए एफएमसी परियोजनाओं को तेजी सेअमलीजामा पहनाने में लगी एनसीएल ने अगस्त माह में कुल 45 रेल रैक ढुलाई का लक्ष्य दिया गया था और एनसीएल ने 44 रैक प्रतिदिन ढुलाई कर बेहतरीन परिणाम दिखाया है। अगस्त माह में एनसीएल ने कुल10.45 मिलियन टन कोल डिसपैच का टारगेट तय था लेकिन रेल रैक और एफएमसी परियोजनाओं की बदौलत उसने लगभग 110 प्रतिशत कुल 11.48 मिलियन टन कोल डिस्पैच किया। इस दौरान 5.23 मिलियन टन रेल मार्ग से 4.23 मिलियन टन एमजीआर से डिस्पैच किया गया जो बीते साल की अगस्त की तुलना में लगभग...