कटिहार, मई 28 -- कटिहार, एक संवाददाता कैपिटल एक्सप्रेस के एक यात्री का यात्रा करने के क्रम में ट्रेन के बर्थ पर ही मोबाइल छुट गया था। इसकी शिकायत रेल मदद एप पर आरपीएफ को सूचना दिया गया।सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई उदय कुमार ने ट्रेन के संबंधित कोच में जाकर यात्री का मोबाइल फोन सकुशल बरामद कर लिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि संबंधित यात्री को उनका मोबाइल को वापस कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...