बागपत, नवम्बर 2 -- केन्द्रीय रेल मंत्री छह नवंबर को बड़ौत में रेलवे स्टेशन पर दो नई ट्रेनों का उद्घाटन करने के लिए आने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों से उनका दौरा स्थगित हो गया है। रालोद जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह गुर्जर ने बताया कि नवंबर को बड़ौत रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष के अनुसार इस आयोजन की नई तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। बताया गया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर थी। मंच, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक तैयारियों को लेकर रेलवे अधिकारियों और जिला प्रशासन ने समीक्षा भी कर ली थी, लेकिन अचानक कार्यक्रम के स्थगित होने से स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों में नि...