समस्तीपुर, मार्च 10 -- समस्तीपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा रविवार को इंद्रालय भवन के ललित कला केंद्र में भोजपुरी फिल्म करियठ्ठी का विशेष शो आयोजित किया गया। यह फिल्म महिलाओं के जीवन, उनके संघर्षों और समाज में उनकी स्थिति को दर्शाती है। इस आयोजन में रेल मंडल के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अन्नू प्रिया, समस्तीपुर जिले के जितवारपुर की रहने वाली हैं, जो समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत एक कर्मचारी की ही पुत्री हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...