समस्तीपुर, जून 26 -- समस्तीपुर, हिसं। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह व प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदुरानी दुबे के आदेश एवं डीआरएम विनय श्रीवास्तव व सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति के निर्देश पर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि रेल मंडल को वित्तीय वर्ष 2025 26 के प्रारंभ से अब तक 15.11 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस बाबत जानकारी देते हुये सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर अभियान चलाकर टिकट जांच करायी जा रही है। इसमें अब तक 2.35 लाख बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया है। इससे न केवल रेलवे के राजस्व में वृद्धि हुई है बल्कि लोगों में टिकटिंग व्यवस्था के प्रति जागरूकता भी आयी है। उन्होंने कहा कि यह रेलवे द्वारा चलाये जा रहे लगातार अभियान का ही परिणाम है कि ...