उन्नाव, मई 23 -- शुक्लागंज। कानपुर रेल बाजार पुलिस ने गुरुवार दोपहर शुक्लागंज के पोनीरोड झंडा चौराहा पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कानपुर में हुई एक घटना के संबंध में वांछित आरोपी की तलाश में की गई। पुलिस टीम झंडा चौराहा से अहमद नगर तक आरोपी की तलाश में गई, लेकिन उसे ढूंढने में सफल नहीं हो सकी और खाली हाथ लौट आई। रेल बाजार इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि कानपुर की घटना में शामिल आरोपी की आखिरी लोकेशन शुक्लागंज मिली थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई थी। पुलिस आरोपी की तलाश जारी रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...