देवघर, नवम्बर 11 -- जसीडीह प्रतिनिधि सत्संग-भिरखीबाद मुख्य सड़क पर नावाडीह रेलवे फाटक पर एक मालवाहक ट्रक में अचानक आई खराबी के कारण करीब सात घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार ट्रक गिरीडीह से देवघर की ओर जा रहा था। उसी दौरान रेलवे फाटक के समीप ट्रक में तकनीकी खराबी आने से वह बीच सड़क पर खड़ा हो गया। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। धीरे-धीरे दोनों ओर से वाहनों की भीड़ बढ़ती गई और स्थिति जाम में तब्दील हो गई। सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग बनाकर छोटे वाहनों को अन्य रास्तों से निकाला, जिसके बाद धीरे-धीरे जाम कम हुआ। जाम की वजह से एम्स देवघ...