चंदौली, सितम्बर 12 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलॉईज यूनियन पर प्लांट डिपो कार्यालय का उद्घाटन बीते बुधवार की शाम आयोजित समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक वारिज नयन ने किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि उपमुख्य इंजीनियर ट्रैक मशीन प्रितम सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड संतोष पासवान, बीआर सिंह, अवधेश गुप्ता, चन्दन कुमार राय, किरन कुमारी आदि उपस्थित रही। मुख्य कारखाना प्रबंधक यूनियन के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रशासन स्तर से यूनियन को हर संभव सहयोग किया जाता है, और आगे भी सहयोग करते रहेंगे। यूनियन पदाधिकारियों से आशा करते हैं इम्पलॉईज यूनियन का सहयोग भी प्रशासन को मिलता रहे। केंद्रीय संगठन महामंत्री एसके शर्मा ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को आश्वस्त करते हुए कहा कि यूनियन हमेशा सहयोग करती रहेगी। यूनियन...