बलिया, नवम्बर 15 -- बेल्थरारोड। भटनी-औड़िहार रेलखंड के बिल्थरारोड और तुर्तीपार स्टेशनों के बीच सरयू नदी पर बन रहे नए रेल पुल के निर्माण का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। अब पुल पर पटरी बिछाने का कार्य होना शेष है। यह पुल डबल लाइन परियोजना का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके पूर्ण होने से दोहरीकरण का कार्य तेजी से आगे बढ़ेगा। करीब 1.08 किलोमीटर लंबा यह नया पुल आधुनिक तकनीक से बनाया गया है। रेल अधिकारियों का कहना है कि पुल के चालू होने से भटनी-वाराणसी मार्ग पर ट्रेन संचालन सुगम होगा और लाइन क्षमता बढ़ने से ट्रेनों की संख्या में भी वृद्धि होगी। डबल लाइन हो जाने से इस रूट पर वंदे मातरम जैसी हाई स्पीड ट्रेनों के संचालन का मार्ग प्रशस्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...