बगहा, मार्च 11 -- नरकटियागंज। होली व ईद को लेकर रेल परिक्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ व रेल पुलिस द्वारा रेल परिसर व ट्रेनों में निगरानी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ के पोस्ट कमांडर चंदन कुमार व रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है। बेतिया से वाल्मीकिनगर स्टेशन तक रेल ट्रैक, विभिन्न ट्रेन एवं यात्रियों की सुरक्षा पर निगरानी रखी जा रही है। होली पर्व को लेकर विभिन्न ट्रेनों में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। नरकटियागंज, बेतिया, वाल्मीकिनगर एवं सिकटा स्टेशन के बीच विभिन्न स्टेशनों पर नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं माइकिंग कर यात्रियों को नशाखुरानी को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...