खगडि़या, फरवरी 27 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि बिहार पुलिस सप्ताह दिवस पर बुधवार को रेल थाना खगड़िया के थानाध्यक्ष नरेश कुमार के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां लोगों को नशा मुक्त समाज निर्माण को प्रेरित किया। वहीं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उस दौरान आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम सहित रेल अधिकारी, स्टाफ, सामाजिक महिला कार्यकर्ता चंपा राय, स्काउट गाइड के मुख्य को-ऑर्डिनेटर इंद्रदेव कुमार, स्काउट गाइड के बच्चे, डेंजरस डांस कंपनी के डायरेक्टर सुमित कुमार एवं कलाकार शामिल हुए। सभी ने नशा मुक्ति एवं जीवन जल हरियाली के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान खगड़िया स्टेशन पर बिहार पुलिस सप्ताह के बैनर तले ढोल नगाड़े एवं पीए सिस्टम के साथ खगड़िया प्लेटफार्म पर उपस्थित यात्रियों के बीच नशा मुक्...