जमशेदपुर, अप्रैल 7 -- जमशेदपुर। टाटानगर रेल पुलिस ने आरोपियों को अदालत से सजा और जुर्माना दिलाने का रिकॉर्ड बनाया है। रेल एसपी प्रवीण पुष्कर के अनुसार, मार्च 2025 में टाटानगर रेल थाने में दर्ज आठ मामलों के 11 आरोपियों को सजा हुई, जबकि 51 हजार 600 रुपये जुर्माना हुआ है। उन्होंने बताया कि संपत्ति चोरी के सभी मामले 2024 में मार्च से नवंबर तक दर्ज हुए थे। मालूम हो कि चक्रधरपुर मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम भी चोरी के आरोपियों को पकड़कर रेल पुलिस को सौंपने के साथ केस दर्ज कराती है, लेकिन रेल पुलिस द्वारा अदालत में समय से साक्ष्य पेश करने के साथ गवाहों का परीक्षण कराने से सभी को सजा हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...