पटना, मार्च 9 -- होली के दौरान ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं। आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने और ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को नशाखुरानी, साइबर अपराध सहित अन्य घटनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से रेल पुलिस का जागरूकता टीम रवाना किया गया। रेल पुलिस अधीक्षक एएस ठाकुर ने रविवार को पटना जंक्शन से रेल पुलिस की जागरूकता सह अपराध नियंत्रण टीम को पंडित दयाल उपाध्याय स्टेशन के लिए रवाना किया। बताया कि यह टीम होली के अवसर पर बिहार की तरफ आने वाले यात्रियों को नशाखुरानी, चोरी, साइबर सहित अन्य अपराधों के विरुद्ध जागरूक करेगी। मौके पर एएसपी प्रकार तिवारी, रेल थानेदार राजेश सिन्हा सहित अन्य रेल पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...