बगहा, अगस्त 26 -- पिपरासी,एक प्रतिनिधि। बंद पड़ी छितौनी तमकुही रेल परियोजना के शुरू होने और सरकार द्वारा आवंटन स्वीकृत होने के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू होने पर बिहार यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के साथ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा इस योजना को शुरू कराने में सहयोग देने वाले जनप्रतिनिधियों के सम्मान में समारोह का आयोजन छितौनी बाजार में सोमवार को किया गया। इसमें संघर्ष समिति के सदस्यों का जनप्रतिनिधियों ने भी सम्मान किया। इस दौरान गंडक पार के चारों प्रखंड के लोगों के साथ यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों द्वारा समारोह में भाग ले कर जनप्रतिनिधियों का हौसला बढ़ाया गया। इस दौरान कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह परियोजना 2007 में शुरू हुई थी, लेकिन उस समय के जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों द...