चंदौली, जनवरी 17 -- धीना। बरहनी विकासखंड के सिकठा गांव में आवागमन के लिए ग्रामीणों को मजबूरी में रेलवे पटरी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्राम प्रधान राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के लिए यही मार्ग सबसे सुगम और नजदीकी है। यदि वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाए तो सात किमी अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है, जबकि इसी रास्ते से धीना बाजार मात्र दो किमी की दूरी पर स्थित है। इसी कारण ग्रामीण जोखिम उठाकर इसी मार्ग से आवागमन करने को विवश हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खासकर बाइक सवार जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करते हैं। ट्रेन की आवाज या गति का सही अनुमान न लग पाने के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। धीना स्टेशन मास्टर जाकिर अंसारी ने बताया कि रेलवे बैरिकेडिंग कराया है। इसके बाद भी लोग आवागमन करते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...