कानपुर, जनवरी 29 -- सरवनखेड़ा,संवाददाता। झांसी-कानपुर रेल मार्ग पर गजनेर थाना क्षेत्र के पामा स्टेशन के पास मंगलवार को फतेहुपर जिले के रहने वाले एक युवक का रक्तरंजित शव रेल ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन की। शिनाख्त के बाद पंचनामा कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ग्राम गोहरारी थाना चांदपुर जिला फतेहपुर का रहने वाला तीस वर्षीय लवकुश उर्फ बउआ चार दिन पहले गजनेर थाना क्षेत्र के बिरहिनपुर गांव में रहने वाली अपनी बहन ज्योती पत्नी महेंद्र सिंह यादव के यहां आया था। मंगलवार सुबह वह खाना खाने के बाद वहां से निकला था। रास्ते में कानपुर झांसी रेल मार्ग पर स्थित पामा स्टेशन के पास रेल ट्रैक पार करते समय वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका रक्त रंजित शव खंभा नंबर 1319/21-...