रुद्रपुर, दिसम्बर 2 -- रुद्रपुर। मंगलवार सुबह ग्राम छतरपुर के पास रेल पटरी पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर सिडकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने पटरी पर बेसुध हालत में एक युवक को पड़ा देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। एसआई अनिल मेहता टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी युवक की पहचान नहीं की। युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई होगी। एसआई मेहता ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष होगी। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...