गिरडीह, जुलाई 16 -- डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराडीह के समीप रेल पटरी के बगल में मंगलवार को एक महिला का शव मिला है। शव की पहचान खबर लिखने तक नहीं हो पाई थी। महिला के हाथ में एक अंगूठी है। जिसमें मेमुल लिखा हुआ है। वह हरे रंग का सलवार सूट पहने हुए थी। शव को पुलिस जब्त कर थाना ले गयी और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। संभावना जताई जा रही है कि उक्त महिला की मौत किसी ट्रेन की चपेट में आने से हुई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...