गाजीपुर, जून 28 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। दिलदारनगर ताडीघाट-ब्रांच लाइन के किनारे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला। सेवराई तहसील के नायाब तहसीलदार पंकज कुमार के नेतृत्व में दिलदारनगर थाना प्रभारी अशोक मिश्र और आरपीएफ प्रभारी महेंद्र प्रसाद दुबे की निगरानी में जेसीबी से रेल पटरी के किनारे मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। यह अभियान सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तक चला। ताडीघाट-ब्रांच लाइन के थाना रोड नहर पुलिया से विद्युत उपकेंद्र तक अतिक्रमण हटाया गया। ठेला खोमचा वालों को रेलवे ट्रैक किनारे ठेला नहीं लगाने की चेतावनी दी गई। सड़क किनारे लगी गुमटियों को लोडर से पीछे गिरा दिया गया। दो घंटे तक चले इस अतिक्रमण अभियान में लोगों की भारी भीड़ भी जुटी रही। नायब तहसीलदार ने बताया कि रेल पटरी से 25 फीट के अंदर जो भी अतिक्रमण है उसे हटाया जाएगा। ...