कानपुर, अगस्त 8 -- कानपुर देहात, संवाददाता। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर पतरा स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह माझा पूरवा गांव के एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। जानकारी पर पहुंचे परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने किसी ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हने की संभावना जताते हुए शव पोस्टमर्टम के लिए भेजा है। रूरा थाना क्षेत्र के पतरा हाल्ट स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग में डाउन ट्रैक प खंभा नंबर 1056/10 के पास एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। वहां से निकले ट्रैक मैन राजेश कुमार ने इसकी जानकारी स्टेशन मास्टर रूरा को दी। स्टेशन से भेजे गए मेमो पर रूरा थाने से एसआई दयानंद झा मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। वहां मौजूद लोगों की ...