चंदौली, दिसम्बर 31 -- नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के महेवा गांव के पास पटना रेल खंड पर मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। महेवा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर अज्ञात 30 वर्षीय युवक का शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना अलीनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि युवक किसी ट्रेन से गिरा है जिससे इसकी मौत हो गई है। शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो सकी। हालांकि सभी पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है। शव को शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...