चंदौली, अप्रैल 28 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू जंक्शन के समीप डीजल शेड से सटे झाड़ियों में सोमवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस दौरान विभागीय रेल कर्मचारियों में अफरा तफरी मची रही। हालांकि फायर ब्रिगेड के जवान आग पर काबू लिए। डीजल शेड के समीप डीएफसीसी रेल रुट किनारे काफी संख्या में झाड़ी है। वहीं समीप गांव के लोग कूड़ा भी फेंकते हैं। सोमवार की सुबह अज्ञात कारणों से झाड़ियों में आग लग गई। आग की लपट और धुंआ उठने पर आसपास कार्यरत रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। आरपीएफ की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान काफी प्रयास से आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...