लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ। जीएसटी की दरों में रेलवे के कारण रेलवे ने रेल नीर की एक लीटर की बोतल 15 से 14 और आधा लीटर की बोतल 10 से 09 रुपये कर दी है। बावजूद इसके वेंडर अधिक मूल्य पर ही इसे बेच रहे हैं। दो दिन में उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में कई यात्रियों ने इस संबंध में शिकायतें की हैं। श्रमजीवी एक्सप्रेस से लखनऊ आ रहे यात्री राजीव रंजन ने रेल के एक्स पर शिकायत की कि ट्रेन में उन्होंने वेंडर से रेल नीर मांगा। उसने 20 रुपये मांगे। जब उन्होंने कहा कि अब तो 14 रुपये की बोतल है, वह ना नुकुर करने लगा। आखिर में बहस के बाद उसने पांच रुपये ही वापस किए। साहब खान नाम के यात्री ने शिकायत की है कि चारबाग में स्टेशन पर लगी दुकानों पर 20 रुपये की बोतल बेची जा रही है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बोतल खरीदी और वेंडर को 20 रुपये दिए तो उसने वापस नहीं ...