लखनऊ, अक्टूबर 1 -- लखनऊ। लखनऊ जंक्शन पर रेल नीर की ओवरचार्जिंग पर एक वेंडर पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। जीएसटी में कमी के बाद रेलवे ने 15 रुपये की एक लीटर वाली बोतल 14 और आधा लीटर वाले पानी की बोतल को 10 से घटाकर नौ रुपये कर दिया गया है। वेंडरों को अधिक मूल्य न लिए जाने की चेतावनी भी जारी कर दी है। अब्दुर्राब नामक यात्री ने मंगलवार को लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर एक वेंडर से रेल नीर की बोतल ली तो उससे 15 रुपये वेंडर ले लिए। इसकी शिकायत एक्स पर रेल सेवा को की। इस पर डीआरएम कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए वेंडर पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...