मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- मुजफ्फरपुर। रेल डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने गुरुवार की शाम जंक्शन पर भीड़ का मुआयना किया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की जांच की। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पदाधिकारियों को टिप्स दिये। सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग शेड, प्लेटफॉर्म के साथ रेलवे यार्ड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही, सहयोग काउंटर के सुपरवाइजरों को समय-समय पर ट्रेनों और भीड़ को कैसे नियंत्रित करें, इस संबंध में उद्घोष करने का तरीका भी बताया। रेल डीएसपी के साथ रेल थाना मुजफ्फरपुर के थानेदार रंजीत कुमार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...