कानपुर, नवम्बर 5 -- रेल डाक सेवा कानपुर मंडल ने 24 घंटे पार्सल, स्पीड पोस्ट और अन्य डाक की बुकिंग शुरू कर दी है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाद एसपीसी एक्सटेंशन काउंटर पर सुविधा उपलब्ध है। कानपुर मंडल के प्रवर अधीक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अगस्त, 26 जनवरी और 2 अक्तूबर को छोड़कर पूरे साल रेल डाक सेवा की सुविधा उपलब्ध है। कानपुर सेंट्रल के अलावा अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 के बाहर, इटावा में प्लेटफॉर्म नंबर एक के बाहर, फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम स्टील गेट के पास बुकिंग होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...