प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज मंडल में अनाधिकृत तरीके से रेल ट्रैक पार (ट्रेसपासिंग) करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जनवरी से लेकर 10 दिसंबर तक कुल 1882 लोगों को ट्रेसपासिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जनवरी में 42, फरवरी में 43, मार्च में 175, अप्रैल में 86, मई में 148, जून में 96, जुलाई में 300, अगस्त में 292, अक्तूबर में 246, सितम्बर में 201, नवंबर में 206 और दिसंबर में अब तक 47 आरोपित पकड़े जा चुके हैं। प्रयागराज मंडल में सबसे ज्यादा प्रयागराज जंक्शन पर 197 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कानपुर सेंट्रल में 172, छिवकी में 169 और सूबेदारगंज में 55 यात्री पकड़े गए हैं। मंडल पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि अवैध तरीके से रेलवे ट्रैक पार करने पर एक हजार रुपये जुर्माना व छह महीने सजा का या दोनों का प्रावधान है।

हिंदी हिन्द...