गोंडा, नवम्बर 25 -- मनकापुर। मनकापुर-नवाबगंज रेल खंड पर मंगलवार को दोपहर में करीब 32 वर्षीय महिला का शव मिला। रेलवे पेट्रोलिंग मैन रामदरश ने टिकरी में शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की काफी कोशिश के बाद भी महिला की पहचान नहीं हो स्की है। हालांकि उसके हाथ में बने टैटू में आनंद कुमार की औरत लिखा होना पाया गया। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...