धनबाद, जून 20 -- सिजुआ। बड़की बौआकला बस्ती स्थित धनबाद गया रेल लाइन पर गुरुवार को अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से करीब 52 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। इस संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीण जब रेलवे ट्रेक की ओर गए तो शव को देखकर स्तब्ध रह गए। ग्रामीणों ने तत्काल इस खबर की सूचना जिला परिषद सदस्य मो. इसराफिल उर्फ लाला को दी। लाला ने घटना स्थल पर पहुंचकर ईस्ट बसुरिया ओपी के पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया। मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। मृतक उजले रंग का गंजी व काले रंग का फुल पैंट पहने हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...