बाराबंकी, सितम्बर 12 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना के फतेहसराय गांव के पास बुधवार की रात रेल पटरी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा है। मृतक की पहचान के प्रयास में पुलिस लगी है। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में फतेहसराय गांव के डाउन रेल पटरी के किनारे बुधवार की रात करीब नौ बजे ट्रेन के चालक ने पटरी के किनारे युवक का शव पड़ा होने की सूचना कंट्रोल रूम को दी थी। स्टेशन मास्टर जहांगीराबाद ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। मृतक के पास कुछ भी नहीं मिला है। जिससे उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की आयु करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर जुटी भीड़ से भी मृतक की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस थानों से संपर्क...