गोंडा, मई 10 -- नवाबगंज, संवाददाता। नंदिनी नगर महाविद्यालय के पीछे स्थित मनकापुर-अयोध्या रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव मिला है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। नंदिनी नगर महाविद्यालय के पीछे स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे शनिवार को एक युवक का शव मिला है। थानध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मृतक की आयु लगभग 30 साल की है। प्रथम दृष्टया पुलिस युवक के मौत का कारण ट्रेन से गिर जाने के पश्चात युवक को आई गम्भीर चोटो को मान रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रवाना कर दिया है। साथ ही मृतक के शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...