पलामू, सितम्बर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एससी-एसटी में शामिल किए जाने की मांग को लेकर कुड़मी समाज की ओर शनिवार को बुलाए गए रेल टेका, डहर छेका आंदोलन का पलामू प्रमंडल में मिला-जुला देखने को मिला। सुबह डाल्टनगंज होकर गुजरने वाली पलामू एक्सप्रेस, सासाराम-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, चोपन-रांची एक्सप्रेस और जीडीआर पैसेंजर अपने समय पर गंतव्य की ओर रवाना हुई। बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम पैसेंजर ट्रेन को रायकोले स्टेशन के पास रोक दिया गया। बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर को रद्द कर दिया गया। चोपन-रांची पैसेंजर गढ़वा रोड में खड़ी रही जबकि जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को गढ़वा रोड से सिगसीगी, जपला, डेहरी ऑन सोन और गया मार्ग होते हुए हावड़ा भेजा गया। इसी तरह झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को टोरी-लोहरदगा होकर रांची भेजा गया, रांची-चोपन एक्सप्रेस को भी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.