प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने बड़ा अवसर दिया है। मंडल में 1046 जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक (जेटीबीएस) की तैनाती की जाएगी। इसके लिए 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जेटीबीएस को स्टेशन के बाहर रेल टिकट बेचने की अनुमति होगी और प्रति यात्री दो रुपये का कमीशन मिलेगा। सबसे अधिक 45-45 सेवक प्रयागराज जंक्शन और कानपुर सेंट्रल के आसपास तैनात होंगे। यह व्यवस्था प्रयागराज, कानपुर, विंध्याचल, अलीगढ़, इटावा, भरवारी, सिराथू समेत 39 स्टेशनों पर लागू होगी। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि इस कदम से यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश से पहले ही टिकट सुविधा मिल सकेगी और बेरोजगार युवाओं को आय का स्थायी स्रोत प्राप्त होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...