फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 8 -- फर्रुखाबाद। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के द्विवार्षिक अधिवेशन में प्रदेश महामंत्री ओपी त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी को कर्मचारियों की उपेक्षा महंगी पड़ेगी। वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में पहले की तरह मिलने वाली छूट को बहाल किया जाए। भारतीय पाठशाला इंटर कालेज के सभागार में आयोजित सम्मेलन में संगठन के संस्थापक शेष नरायन सचान को उनकी पुण्य स्मृति पर याद किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष एसके मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लंबी है इसके लिए सभी को एकजुट रहना है। मंडलीय संगठन मंत्री सुरेश चंद्र शुक्ला ने पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा उठाया। सहायक कोषाधिकारी राजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि कोषागार से पेंशनर का नियमित भुगतान किया जा रहा है। इसी दौरान नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें वि...