भागलपुर, अगस्त 11 -- थाना क्षेत्र के गनगनियां में बंद घर में चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गृहस्वामी राजीव रंजन सिंह ने थाना को बताया है कि मैं वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल धनबाद मंडल में कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत हूं। मेरे आवास गनगनियां में ताला लगा था। चाचा ने मुझे सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है। चोरों ने घर से जमीन जायदाद की कागज चुरा ली है। मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...