लखनऊ, जुलाई 9 -- रेल कर्मचारियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि हम एक साथ रहेंगे, सरकारी हमारी मांग पूरी करेगी। ऑल इंडिया रेल फेडरेशन और नॉर्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के आह्वान पर यह प्रदर्शन कोच केयर सेंटर (सिक लाइन) शाखा की ओर से लंच ब्रेक में किया गया। इस दौरान मौजूद रेल कर्मियों के सामने प्रमुख मुद्दों को शाखा अध्यक्ष सोनू यादव ने उठाया। उन्होंने बताया कि हमारी मांगों में मज़दूर विरोधी नए श्रम कानून को वापस लेना, आठवां वेतनमान लागू किया जाना, निजीकरण से हो रहे कर्मचारियों के शोषण को समाप्त किया जाना, न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण हर प्राइवेट कर्मचारी के लिए किया जाना, सभी केंद्रीय श्रमिक संगठन की मांगों को तत्काल लागू किया जाना शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...