प्रयागराज, अगस्त 6 -- रेलवे के सभी जोन और मंडलों के कर्मचारी 24 अगस्त को काली पट्टी बांधकर एनपीएस-यूपीएस का विरोध करते हुए काला दिवस मनाएंगे। पुरानी पेंशन के समर्थन में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 15 से 20 अगस्त तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इंडियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पांडेय ने बताया कि यह निर्णय आईआरईएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक में लिया गया। इस बैठक में नरसिंह कुमार, राजेन्द्र पाल, कमल उसरी, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, सुरेन्द्र नाथ विश्वकर्मा, संदीप तिवारी आदि जुड़े रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...