सोनभद्र, दिसम्बर 18 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में नवम्बर माह के दौरान रेल- एमजीआर जैसे स्वच्छ कोयला परिवहन के माध्यम से कोयला ढुलाई में थोड़ी गिरावट आयी है। रेल माध्यम से जहां बीते साल की तुलना में जहां मामूली .08 मिलियन की कमी हुई है वहीं बिजलीघरों को एमजीआर से पहुंचने वाले कोयले की मात्रा में भी नवम्बर माह में लगभग0.53 मिलियन टन की कमी हुई है। एनसीएल खदानों से रेल मार्ग से कुल 5.32 मिलियन टन कोयला भेजा गया जबकि बीते साल नवम्बर में 5.40 मिलियन टन रेल से डिस्पैच हुआ था। प्रतिदिन औसत 44 रेक लोडिंग की जगह इस बार महज 41 रेक प्रतिदिन लोडिंग हो पाना इसकी वजह रही। रोड मार्ग से अलबत्ता हालात जस के तस रहे। कुल 1.70 मिलियन टन कोयला सड़क मार्ग से भेजा गया है जो बीते साल नवम्बर के लगभग बराबर बताया गया है। इस साल नवम्बर में एनसीएल ने टारगेट 11.74 मि...