सीवान, सितम्बर 18 -- सीवान। स्थानीय जंक्शन पर आरपीएफ ने निगरानी के दौरान मंगलवार को तीन लोगों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। तीनों में गुलशन कुमार, मोनु कुमार व आयुष कुमार शामिल है। बताया गया कि मंगलवार को प्लेटफार्म संख्या दो- तीन पर निगरानी की जा रही थी। इस दौरान तीन लोगों को पूर्वी छोर पर संदेहास्पद स्थिति में देखा गया। रोककर रेल परिक्षेत्र में होने को लेकर टिकट या प्लेटफार्म टिकट की मांग गयी। तीनों में से किसी ने टिकट व प्लेटफार्म टिकट पेश नहीं किया। इसके बाद तीनों को हिरासत में लेकर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...