वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सारनाथ स्टेशन के आरक्षण केंद्र से सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (वाराणसी सिटी) ने एक दलाल को गिरफ्तार किया। उसके पास से वाराणसी से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के तीन यात्रियों के टिकट और भरे हुए दो फॉर्म बरामद किए गए हैं। दरअसल, सारनाथ स्टेशन पर तत्काल टिकटों में दलालों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर भुवनेश्वरी के निर्देश पर सोमवार को आरपीएफ के एएसआई शशिकांत राय और कॉन्स्टेबल सुनील कुमार सिंह तथा जितेंद्र कुमार यादव स्टेशन पर निगरानी करने लगे। इसी दौरान खिड़की नम्बर एक पर टिकट बनवा रहे एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उससे टीम ने पूछताछ की। पकड़े गए चोलापुर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर निवासी मो. परवेज ने बताया कि वह एक टिकट पर 500 रुपये अधिक लेकर जरूरतमंदों को बेचता है। उसके पास से वाराण...