आरा, जून 2 -- आरा/बिहिया। निज संवाददाता आरा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर रेलवे अधिनियम का उल्लंघन करने पर 30 लोगों को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि आरा जंक्शन पर सोमवार को आरपीएफ की ओर से अनधिकृत रूप से महिला बोगी में यात्रा करने के जुर्म में 19, रेल पटरी पार करने के अपराध में 10 और रेल परिसर में सामान बेचने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट आरा में आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु अग्रसारित किया गया, जिनसे जुर्माना स्वरूप 11200 रुपये वसूला गया। आरपीएफ ने यह अपील की है कि प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए ऊपरगामी पुल का ही इस्तेमाल करें और महिलाओं व दिव्यांगों के लिए आरक्षित कोच में यात्रा न करें। रेल लाइन पार करना इनकी जान के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। उचित टिकट लेकर ही यात्रा ...