कोडरमा, अप्रैल 13 -- जयनगर। धनबाद-गया रेलखंड के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे द्वारा रेल ट्रैक के दोनों घेराबंदी किये जाने से रेभनाडीह के ग्रामीणों को आवागमन पूर्ण रूप से प्रभावित हो गई है। यह गांव रेल ट्रैक के दोनों ओर बसा है। एक छोर में हॉस्पीटल, स्कूल व श्मसान घाट है, जबकि दूसरे छोर में हाट बाजार, मुख्य बाजार व कॉलेज अवस्थित है। ऐसे में एक-दूसरे छोड़ में आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विगत कई वर्षों से रेलवे अंडर पास मांग को लेकर रेल प्रबंधन को पत्राचार के साथ मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...