रामगढ़, अगस्त 11 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रेलीगढ़ा लोकल सेल कांटा घर के समीप दंगल मजदूरों का मजदूरी भुगतान की मांग को लेकर रविवार को 7 वां दिन आंदोलन जारी है। आंदोलन कर रहे रेलीगढ़ा लोकल सेल के मजदूर नेताओं ने कहा कि जब तक लिफ्टर रेलीगढ़ा लोकल सेल के मजदूर का बकाया भुगतान नहीं करते हैं तब तक गाड़ी प्रवेश नहीं करने देंगे। यह आंदोलन अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। आंदोंलन में आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, धनेश्वर तुरी, शइद अंसारी, अमृत राणा, गौतम बनर्जी, उमेश राम, उमेश बेदिया, चेतन बेदिया, हरखू बेदिया, माधे मुंडा, युनू्श अंसारी, ललीत महतो, महेश बेदिया आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...